रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड। थाना हाफिजपुर पुलिस ने लडकी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव का अन्तिम संस्कार करने की घटना में वाछित चल रहे 02 अभियुक्तों (सगे भाई व चचेरे भाई) को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व बैडशीट ( चादर) बरामद।
कार्यवाही
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 38/2023 धारा 302/201 /120बी/34 भादवि में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को रामपुर मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व बैडशीट (चादर) बरामद हुई है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. अरुण पुत्र रकम सिह निवासी ग्राम रामपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड (मृतका का सगा भाई)।
2. छतरु उर्फ छतरपाल पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड (मृतका का चचेरा भाई)।
बरामदगी का विवरण:-
1. हत्या में प्रयुक्त टीवीएस स्टार मोटरसाईकिल न0 UP-14 AW-61271
2. एक बैडशीट (चादर) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. बृजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़।
2. उ0नि0 सतीश चन्द थाना हाफिजपुर जनपद हापुड ।
3. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना हापिजपुर जनपद हापुड ।
4. है का0 496 नितिन कुमार थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़। 5. म०0का0 415 कृष्णा थाना हाफिजपुर जनपद हापुड ।
6. का0 946 अरविन्द थाना हाफिजपुर जनपद हापुड