Banga Electronics

Kidszee

हापुड : प्रत्याशियों ने अधिकारियों पर वैध सूची के स्थान पर अवैध सूची चस्पा करने का आरोप लगाया

प्रत्याशियों ने अधिकारियों पर वैध सूची के स्थान पर अवैध सूची चस्पा करने का आरोप लगाया

- बुधवार को जाँच के दौरान 17 आवेदन पत्र पाए गए थे वैध

- प्रत्याशियों ने किसानों के साथ बाबूगढ़ सोसाइटी पर दिया धरना
रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़- कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबुगढ में संचालक पद के लिए जाँच में वैध पाए गए प्रत्याशियों की सूची को बदलकर अवैध दूसरी सूची जारी करने का प्रत्याशियों सहित किसानों ने पुरजोर विरोध कर बाबूगढ़ सोसाइटी पर धरना प्रदर्शन किया. प्रत्यशी किसानों के साथ वैध सूची को सार्वजनिक कर सोसाइटी पर चस्पा करने की मांग पर अड़े है. भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
आपको बता दें कि बुधवार को कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबुगढ पर संचालक पद के लिए आवेदनों की जांच की गई.. जाँच के दौरान वार्ड संख्या 1 अटूटा से 3, वार्ड संख्या 2 आयादनगर से 2, वार्ड संख्या 3 कनिया से 3, वार्ड संख्या 4 खड़खड़ी से 1, वार्ड संख्या 5 छपकोली से 1, वार्ड संख्या 6 बागड़पुर से 1, वार्ड संख्या 7 बाबुगढ़ से 2, वार्ड संख्या 8 श्यामपुर से 3, वार्ड संख्या 9 सिमरौली से 1 आवेदन पत्र वैध पाये गए थे।
जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी व एआरओ द्वारा हस्ताक्षरित लिस्ट को सोसाइटी पर चस्पा कर दिया गया था। लेकिन देर रात में इस लिस्ट को हटाकर केवल निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित दूसरी लिस्ट को चस्पा कर दिया गया. फिर क्या था यह ख़बर प्रत्याशियों व किसानों में आग की तरह फैल गई. ब्रस्पतिवार को प्रत्याशियों ने किसानों को साथ लेकर बाबूगढ़ सोसाइटी पर धरना पर बैठ गए और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। प्रत्याशियों व किसानों का आरोप है कि अधिकारियों ने विपक्षी लोगों से सांठगांठ कर वैध सूची को सोसाइटी पर चस्पा न करके दूसरी अवैध सूची को चस्पा कर दिया है। उनका कहना है कि सोसाइटी पर केवल एआरओ मौजूद हैं और निर्वाचन अधिकारी नदारद हैं. जबकि एआरओ संजीव कुमार ने खुद कबूल किया है कि जाँच के दौरान वैध पाए गए  प्रत्याशियों की लिस्ट को उनके व निर्वाचन अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित करके चस्पा किया गया था, वह लिस्ट कैसे बदल दी गई इसकी उन्हें कोई जानकरी नहीं है।