रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़। महिला की डिलीवरी करवाने अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस 108 में रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने पर महिला नर्स ने सकुशल महिला की डिलीवरी करवाई। नवजात की किलकारी सुन महिला व स्टाफ की खुशी का ठिकाना ना रहा।
मिली जानकारी के अनुसार सिम्भावली के गांव खागोई निवासी अनवर की पत्नी समरीन जहां को प्रसव पीड़ा हुई, तो परिजनों ने 108 एंबुलेंस को अस्पताल ले जानें के लिए कॉल की, मरीज की एक कॉल पर ही एंबुलेंस स्टाफ ई एम टी गोपाल गुप्ता, आशा रजनी, और पायलट दीपक कुमार मय टीम के सिंभावली के खागोई पहुंच गए, जहां गर्भवती महिला को डिलीवरी करवाने नजदीक अस्पताल सिंभावली को चल दिए।
रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ी, तो मौजूद आशा और नर्स ने तत्काल ही सुविधा अनुसार गर्भवती समरीन जहां की सकुशल डिलीवरी करवाकर जच्चा बच्चा की जान बचा ली और तत्पश्चात पी एच सी सिंभावली में ले जाकर जच्चा बच्चा को भर्ती कराया गया, दोनों को सकुशल देखकर परिजनों में खुशी का वातावरण है।