Banga Electronics

Kidszee

हापुड को दी मुख्यमंत्री योगी ने 810 करोड़ की सौगात, इन प्रोजेक्ट पर किया गया निवेश

रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड़। शुक्रवार 26 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद में कुल रू0 810.38 करोड़ लागत की कुिल 274 निम्न लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
- 321.80 करोड की लागत से 109 पेयजल योजनाएं।
- 290.00 करोड़ की लागत से के० वी० जी० आई० एस० गैस इन्सुलेटिड सबस्टेशन सिम्भावली।
- 84.46 करोड़ रूपये की लागत से हापुड़ सीवरेज योजना फेज-1 पार्ट-1 के अन्तर्गत 30 एम0एल0डी0 क्षमता के एस०टी०पी० का कार्य ।
- 36.47 करोड़ की लागत से 100 शैयया बेड संयुक्त जिला अस्पताल । 
- 11.47 करोड़ की लागत से विकास खण्ड धौलाना के ग्राम नंगला काशी में राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण ।
- 10.56 करोड़ की लागत से विकास भवन निर्माण कार्य ।
- 9.22 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम सालारपुर में राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण कार्य ।
- 5.05 करोड़ की लागत से 29 पंचायत भवन निर्माण कार्य । 
- 3.35 करोड़ की लागत से 67 उप स्वास्थ्य केन्द्र / हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर निर्माण
- 3.10 करोड़ रुपये की लागत से धौलाना विकास प्रखंड में राजकीय इंटर कॉलेज शेखपुर का निर्माण।
- 2.96 करोड़ की लागत से पूठ घाट का पुनर्वास एवं विकास कार्य ।
- 2.61 करोड़ रूपये की लागत से विकास खण्ड- गढ़मुक्तेश्वर में ट्रामा सेंटर कार्य । 
- 2.46 करोड़ की लागत से जिलाधिकारी आवास निर्माण कार्य ।
- 1.90 करोड़ की लागत से साधन सहकारी समिति लि० दौताई देहात एवं लोदीपुर में 250 मै0टन के गोदामों का निर्माण कराया गया।
- 1.65 करोड़ की लागत से राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र बाबूगढ़ में निर्माण / रिनोवेशन कार्य ।
- 1.31 करोड़ की लागत से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भवन ।
- 1.22 करोड़ की लागत से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन ।
- 1.20 करोड़ की लागत से वृहद गो संरक्षण केन्द्र कुलपुर में निर्माण कार्य । 
- 0.70 करोड़ की लागत से 41 ग्राम पंचायत में पुस्तकालय निर्माण कार्य ।
- 0.64 करोड़ की लागत से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़मुक्तेश्वर में 5 नग क्लास रूम आदि कार्य ।
- 0.50 करोड़ की लागत से नक्का कुआ मंदिर का निर्माण कार्य ।
- 0.49 करोड़ की लागत से मीनाक्षी रोड़ पर स्थित महामायी माता का जीर्णोद्वार । 
- 0.40 करोड़ की लागत से पशु चिकित्सालय भैना का निर्माण कराया गया।
0.10 करोड़ की लागत से समग्र शिक्षा के अन्तर्गत लालपुर व सिवाया में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण, 0.04 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत नंगला उदयरामपुर में सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं नगर निकायों द्वारा 0.48 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-37 स्वर्ग आश्रम रोड शिवलोक कालोनी में फूटी लाईन के निकट गलियों में नाली व इन्टरलोकिंग सडक निर्माण, 0.45 करोड़ की लागत से मेरठ रोड पर नगर के आवारा पशुओं को संरक्षित करने हेतु टीन शैड कार्य, रू0 0.38 करोड़ की लागत से वार्ड-26 में आवास विकास कालोनी में सरदार भगत सिंह पार्क से शान्ति स्वीटस व वन विभाग के आफिस तक हॉटमिक्स सडक निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया।
0.38 करोड़ की लागत से मौ. चन्द्रलोक कालोनी में शिव मन्दिर के बराबर वाली एवं लिंक की गलियों में नाल व इन्टरलांकिग कार्य, 0.37 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-26 में मौ० आवास विकास कालोनी मेरठ रोड़ शिव मन्दिर से स्टेशन के पास नगर पालिका सीमा तक हॉटमिक्स सडक निर्माण कार्य, 0.35 करोड़ वार्ड नं0-21 गांधी विहार मैन रोड़ असोडा रोड़ से विनित त्यागी के मकान तक इन्टरलोकिंग टाईल्स, सडक व नाली निर्माण कार्य, 0.35 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-34 मौ0 श्रीनगर में श्री सुखवीर सिंह राघव के मकान के आस-पास की गली व लक्ष्मी नर्सरी के पास वाली गली में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य, 0.34 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-30 मौ0 जैनलोक में सुभाष चन्द जैन के मकान से श्यामलाल जी के मकान तक सीमेंन्ट सड़क निर्माण का कार्य 0.32 करोड़ की लागत से गढ़ रोड़ पर रेलवे फ्लाई ओवर के पास से चेतनपुरा की ओर नाले को कवर (ढकने) का कार्य, 0.28 करोड़ की लागत से वार्ड नं0 20 रामगढ़ी में बलजीत के मकान से ऋषिकान्त सोनी एवं यासीन के मकान से शिव मन्दिर तक गली में नाली व इन्टरलोकिंग सडक निर्माण कार्य कराया गया।
रू0 0.28 करोड़ की लागत से नगर पालिका परिषद, पिलखुवा सीमा अन्तर्गत 10 नलकूपों का संचालन हेतु आटोमेशन कार्य, 0.27 करोड़ की लागत से वार्ड नं०-03 मौ० भीमनगर में रामवीर के मकान के पास नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य, 0.25 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-33 मौ0 मोती कालोनी में श्री अंसार सभासद जी के आस-पास की गलियों में इन्टरलोकिंग टाईल्स सड़क निर्माण कार्य, 0.23 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-21 असौड़ा रोड बाग से लेकर दोमयी रोड़ पर जयनारायण मैरिज होम से आगे पालीवाल के मकान तक आर०सी०सी० नाला निर्माण कार्य, 0.23 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-26 मौ0 शान्तिनगर कालोनी मिशन स्कूल के पीछे श्री रतनपाल से श्री सुशील शर्मा के मकान तक व श्रीमती ममता के मकान से श्री हरिशंकर शर्मा के मकान तक नाली व इन्टरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य, 0.22 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-18 मौ० चमरी दिल्ली रोड़ पर जाखीर ट्रक बॉडी वाले से लेकर शमसूद के मकान तक नाली व इन्टरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य, 0.21 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-16 मौ0 इन्दिरा नगर कालोनी मेरठ रोड पर इन्दिरा नगर गेट से लेकर प्रमोद कुमार के मकान तक नाली व इन्टरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य कराया गया।
रू0 0.21 करोड़ की लागत से विकास भवन के पास स्थित यू०पी० एग्रो भवन में नगर पालिका द्वारा संचालित अस्थाई गऊशाला हेतु भवन की छत का टीन शैड द्वारा निर्माण एवं मरम्मत का कार्य, 0.20 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-27 मौ० किला कौना मे सभासद के मकान से लेकर रासीद के मकान के आस-पास की गलियो में नाली व इन्टरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य, 0.18 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-35 मौ० न्यू शिवपुरी में शक्ति डेरी के पीछे अशोक गर्ग के बराबर वाली गली में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य, 0.17 करोड़ की लागत से वार्ड नं० 36 मौ0 चाहकमाल में त्रिलोक स्वीटस से कन्हैया आयुर्वेदिक वालो के आस पास की गलियों में सी०सी० सडक निर्माण कार्य, 0.16 करोड़ की लागत से वार्ड नं0 41 बुलन्दशहर रोड पर हाजी जियाऊल के सामने से ताहिर कबाड़ी के पास तक मुख्य मार्ग पर आर० सी० सी० नाला एवं पुलिया निर्माण कार्य, 0.15 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-35 स्वर्ग आश्रम रोड़ पर फाटक रामराज के पास वाली गली में विवेक शर्मा के आस-पास की गली में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य, 0.12 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-30 अपना घर कालोनी मे दिल्ली रोड पट्रोल पम्प से एन०सी०सी० मोड तक नाला निर्माण कार्य, 0.11 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-26 रेलवे स्टेशन पॉल फ्लाई ओवर के बाद मौ० दयाल एन्कलेव में श्री उमेश चन्द शर्मा लिपिक (सेवानिवृत्त) नगर पालिका परिषद वालों की गली में सड़क पर इन्टरलोकिंग टाईल्स लगाने का कार्य, 0.11 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-04 मौ0 सर्वोदय कालोनी गढ़ रोड़ में श्री राजवीर सिंह (मास्टर जी) की गली में नाली व इन्टरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य, 0.10 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-19 मौ0 कोटला यूसुफ में वीर सैन वाली गली में सी०सी० सडक निर्माण कार्य, 0.09 करोड़ की लागत से विकास भवन के पास यू०पी० एग्रो की भूमि पर अस्थायी गौशाला के पास रास्ते पर इन्टरलोकिंग टाईल्स एवं पीछे की ओर खड़ंजा लगाने का कार्य, 0.09 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-18 मौ0 अर्जुन नगर चमरी में गली नं0-19 राजू त्यागी के मकान से सोतांक के मकान चमरी रोड़ तक गलियों में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स निर्माण कार्य कराया।
रू0 0.09 करोड़ की लागत से वार्ड नं0 01 मेरठ रोड़ पर पंचशील कालोनी के बाहर गेट नं0-01 व गेट नं0-02 के बाहर दुकानों के आगे नाली व इन्टरलोकिंग सडक निर्माण कार्य, 0.08 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-17 मौ0 फूलगढ़ी में सरकारी ट्यूवेल के पास श्री रोहताश कोहली के मकान के पास वाली गलियों में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सड़क निर्माण कार्य, 0.08 करोड़ की लागत से वार्ड नं० 108 मौ0 नवज्योति कालोनी में सुधीर गोयल के मकान से मैन रोड़ तक नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सड़क निर्माण कार्य, 0.08 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-25 मौ० काजीवाड़ा में हाईलाईट पब्लिक स्कूल से जग्गन सिंह की डेरी व शादीराम से होराम के मकान तक गली में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य, 0.07 करोड़ की लागत से वार्ड नं0 32 मौ0 इन्द्रलोक में बाबूराम वाली गली में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य, 0.07 करोड़ की लागत से वार्ड नं0 32 मौ0 इन्द्रलोक में सत्यप्रकाश शर्मा वाली गली में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य, 0.06 करोड़ की लागत से ार्ड नं0-29 मौ0 कसेरठ बाजार बूरा वाली गली में नाली एवं सी०सी० सडक निर्माण कार्य, 0.06 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-08 मौ0 मोर पुरा गोल्डी वाली गलियों में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स निर्माण का कार्य कराया गया।
रू0 0.06 करोड़ की लागत से वार्ड न0-25 मौ0 तगासराय में सुनील हलवाई के बराबर में देवेन्द्र प्रजापति की गलियो में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य, 0.06 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-35 मौ0 शिवपुरी शक्ति डेरी के सामने रामनाथ गर्ग (जयनीथ पब्लिक स्कूल) वाली गली में नाली व इन्टरलोकिंग टाईल्स सडक निर्माण कार्य एवं 0.03 करोड़ की लागत से वार्ड नं0-39 मौ0 मजीदपुरा में गली नं0-08 में अकरम के मकान से तैयब के मकान तक नाली व इन्टरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास / लोकार्पण किया गया।
जनपद में कुल 290 करोड़ की लागत से 400 / 220 / 132 के०वी० जी०आई०एस० गैस इन्सुलेटिड सबस्टेशन सिम्भावली का निर्माण कार्यदायी संस्था पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मेरठ द्वारा किया गया है। इस पॉवर स्टेशन से जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर एवं सिम्भावली क्षेत्र के उद्योगों एवं स्थानीय जनता को पॉवर सप्लाई की समस्या से निजात मिलेगी।

जनपद में कुल 84.46 करोड़ रूपये की लागत का हापुड़ सीवरेजन योजना फेज-1 पार्ट-1 के अन्तर्गत एम0एल0डी0 30 क्षमता के एस०टी०पी० का कार्य कार्यदायी संस्था जल निगम के द्वारा कराया गया है। इससे हापुड़ शहरी क्षेत्र की लगभग 70000 परिवार लाभान्वित होंगे तथा शहर में गन्दगी से निजात मिलेगी ।

जनपद हापुड़ में रू0 36.47 करोड़ से निर्मित 100 शैयया बेड संयुक्त जिला चिकित्सालय का लोकार्पण कर जनता की सुविधा हेतु जिला चिकित्सालय में ओ०पी०डी० शुरू की जा चुकी है। इससे जनपद के लोगों को हापुड़ में ही ऑपरेशन, डिलीवरी, विभिन्न प्रकार की जॉच आदि व अन्य बीमारी के ईलाज हेतु आस-पास के जिलो में ईलाज हेतु जाने से निजात मिलेगी तथा मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उददेश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संयुक्त जिला चिकित्सालय मदर एवं न्यूबोर्न केयर यूनिट स्थापित की गयी है जिसमें नवजात शिशु देखभाल एवं गुणवत्तापरक उपचार भी होगा।

जनपद हापुड़ में रू0 10.56 करोड़ की लागत से निर्मित विकास भवन का लोकार्पण किया गया। इसके संचलित होने से एक ही छत के नीचे विकास विभाग के समस्त कार्यालय स्थापित होने से जनता को आने-जाने एवं अपने कार्यो का कराने में सुविधा होगी साथ ही साथ विकास कार्यों में भी गति मिलेगी ।

जनपद में रू0 1.22 करोड़ की लागत से निर्मित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल० द्वारा कराया गया।

जनपद में रू0 1.31 करोड़ की लागत से निर्मित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भवन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल द्वारा कराया गया नवसृजित जनपद में भवन निर्माण होने से माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के अधिकारी / कर्मचारियों को बैठने एवं शासकीय कार्यों का सयमान्तर्गत सम्पादित किये जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विकास खण्ड धौलाना के ग्राम शेखपुर खिचरा में सी०एण्ड डी०एस० यूनिट - 31 गाजियाबाद द्वारा राजकीय इन्टर कालेज का निर्माण कराया गया। कालेज निर्मित हो जाने से स्थानीय छात्र / छात्राओं को शिक्षार्थ हेतु अब दूर जाना नहीं पडेगा। जाने में सुविधा होगी।

 जनपद में विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम कुलपुर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी०एन०एस०ए० अलीगढ़ द्वारा कराया गया। इस केन्द्र के निर्मित होने से क्षेत्र में निराश्रित पशुओं को संरक्षित किये जायेंगे जिससे किसानों को फसल नुकसान से राहत मिलेगी।