YouTube video link
रिपोर्ट- मौहम्मद हाशिम
हापुड के तहसील चौराहे पर अधिवक्ताओ का प्रदर्शन.... एसडीएम व सीओ मौके पर
तीन मांगो को लेकर हापुड़, गाजियाबाद, गढ़मुक्तेश्वर व मोदीनगर के अधिवक्ताओ ने दिया समर्थन, तहसील पर प्रदर्शन।
वकीलों की मांगे.....
1- महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी पर लिखा गया मुकदमा वापस किया जाए।*
2-कांस्टेबल द्वारा महिला अधिवक्ता का चोरी की मोटरसाइकिल से पीछा कर अश्लील हरकतें करना आदि को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाए
3- हापुड़ सिटी थाना अध्यक्ष द्वारा न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओ के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना को लेकर तत्काल निलंबित किया जाए।