रिपोर्ट - नवीन गौतम/ मौहम्मद हाशिम
हापुड़। मोहल्ला लज्जापुरी में 21 सितंबर को घर के अंदर मिले टैंट व किराना व्यापारी मुकेश कर्दम की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक के समलैंगिक साथी ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस सीसीटीवी, फेसबुक तथा व्हाट्सएप की कॉल डिटेल से हत्यारे तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
मोहल्ला लज्जापुरी गली नंबर दस में किराना व्यापारी मुकेश कर्दम का शव उसी के घर में आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। शव के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा भी ठुंसा हुआ था। मुकेश अपने मकान में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री के साथ रहता था। 18 सितंबर को वह पत्नी और बच्चों को अपनी ससुराल छोड़कर आया था और घर पर अकेला था। जब कई दिन तक मुकेश का फोन नहीं उठा तो बृहस्पतिवार सुबह उसकी पत्नी,भाई व बच्चों के साथ वापस लौटी तो उसने घर के अंदर शव पड़ा देखा। तभी से पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
फोन से मिले अहम सुराग -
व्यापारी की व्हाट्सएप व फेसबुक की चैट खंगालने पर कुछ चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए। जिसमें पता चला है कि करीब एक माह पहले फेसबुक के जरिए व्यापारी की मुलाकात जिला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव धौलड़ी निवासी हसन से हुई थी। वर्तमान में हसन जिला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के राज चौपला स्थित एक जर्राह की दुकान पर काम करता है। फेसबुक के जरिए दोनों में समलैंगिक संबंध हो गए। 18 सितंबर को व्यापारी ने फोन कर हसन को अपने घर बुलाया।
घर के अंदर पहले मुकेश ने हसन के हाथ बांधकर शारीरिक संबंध बनाए और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद हसन ने व्यापारी के हाथ बांधे और शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन पिटाई से नाराज हसन ने तवे से मुकेश के सिर पर 30 से अधिक बार वार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद चाकू से उसके शरीर को कई जगह से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चार घंटे तक शव के पास बैठा रहा आरोपी-
पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम करीब 12 बजे दिया गया। लेकिन हत्या के बाद आरोपी तुरंत फरार नहीं हुआ और चार घंटे तक शव के पास ही बैठा रहा। घर में आते और जाते वह एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था, लेकिन उस समय उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। उसे यकीन था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा। लेकिन पुलिस ने उसे खोज निकाला।
हापुड नगर पुलिस ने थानाक्षेत्र लज्जापुरी में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद ।
संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 21.09.2023 को थाना हापुड़ नगर क्षेत्र के मौहल्ला लज्जापुरी निवासी मुकेश कर्दम का रक्तरंजित शव उसके मकान में मिला था जिसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई थी। उक्त सूचना पर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।
कार्यवाही- हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 677/23 धारा 302, 201 भादवि का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी को मोदीनगर रोड मोर्चरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:- हसन पुत्र हसन जहीर निवासी ग्राम धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ व हाल पता जर्राह की दुकान राज चौपला निवाडी रोड कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण:-
घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन (ओप्पो कम्पनी)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।
2. उ0नि0 राकेश कुमार थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड
3. है काD 784 अजीत सिंह थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4. है0का0 384 रविन्द्र सिंह थाना हापुड नगर जनपद हापुड
5. है का0 636 दीपक कुमार थाना हापुड नगर जनपद हापुड
6. है का० 176 दिनेश कुमार थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड
7. है0का0 विष्णु थाना हापुड नगर जिला हापुड
8. का0 506 सुनील कुमार थाना हापुड नगर जिला हापुड