Banga Electronics

Kidszee

हापुड : युवती की अश्लील वीडियो बना माँ-बेटी से सम्बंध बनाने को कर रहे ब्लैकमेल, एक लाख रुपए की मांग व कुंडल छीने (FIR दर्ज)



By- लक्ष्मण सिंह
हापुड। सिटी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को पत्र देकर बताया कि हापुड कोतवाली क्षेत्र के आंनद विहार निवासी दो आरोपी विशाल गुप्ता व गौरव उसको अवैध संबंध बनाने को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि वह गरीब महिला है, तथा दुसरो के घर में जाकर झाड़ू-पोछा कर परिवार का पालन-पोषण कर रही है।
हापुड के आनंद विहार ई-ब्लाक निवासी विशाल गुप्ता, गौरव पुत्र उसको व परिवार को तंग व परेशान करते रहते है, तथा पीड़िता की पुत्री का अश्लील विडियो बनाकर 50 हजार रूपये की मांग कर कहा कि अपनी लड़की की इज्जत चाहती है, तो हमे अंकन 50 हजार रूपये दे दो। अन्यथा हम तेरी लड़की की विडियो सोशल मिडिया पर डालकर तेरी लडकी को बदनाम कर देंगे। पीड़िता ने बताया कि जैसे-तैसे करके 50 हजार रूपये ब्याज पर लेकर अपने पति के साथ जाकर उपरोक्त दोनों लोगो को दे दिये परन्तु उपरोक्त दोनो लोगो ने प्रार्थनी की पुत्री की विडियो व फोटो डिलीट नहीं किये और 28 मार्च को पीड़िता रोज की तरह सुबह अपने काम पर जा रही थी, तभी दोनो आरोपित लोगो ने रास्ता रोककर पीड़िता से अश्लील हरकते की, और उसके व उसकी पुत्री के साथ गलत सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। पीड़िता मजबूर होकर दोनो आरोपित लोगो के पैरों में पड़ गयी और कहा मेरी पुत्री की विडियो व फोटो डिलीट कर दो, परन्तु उपरोक्त दोनो लोग कोई बात मानने को तैयार नहीं हुए। धमकी दी कि अगर तूने हमे एक लाख रूपये व हमारे साथ गलत सम्बन्ध नहीं बनाये तो हम तेरी लड़की की विडियो सोशल मिडिया पर वॉयरल कर देंगें पीड़िता के अनुसार उसने बताया कि की आरोपित सोने के कुण्डल उतारकर उसको लात मारकर भगा दिया।
मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।