By- Ahmad Suhail
हापुड़ : जिला अधिकारी मेधा रूपम ने सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम सबली का निरीक्षण करते हुए विद्यालय प्रबंधन को एमडीएम रजिस्टर में कन्वर्जन कास्ट की प्रविष्टी करने के निर्देश दिए, रसोई घर में बन रहे मिड डे मील की जांच में डीएम ने अच्छी गुणवत्ता के मसालों का प्रयोग करने का निर्देश रसोई माता को दिया।
सोमवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ जनपद के गांव सबली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंची, एमडीएम के रजिस्टर की जांच के दौरान डीएम ने रजिस्टर के भीतर कन्वर्जन कास्ट की प्रविष्टी करने के निर्देश दिए, इसके बाद जिलाधिकारी ने स्कूल के रसोईघर का रुख किया, जहां बच्चों के लिए मिड डे मील बनता हुआ पाया गया।
जिलाधिकारी ने मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच करते हुए अच्छी गुणवत्ता के मसालों का प्रयोग करने का निर्देश रसोई माता को दिया, जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से कहा कि वह विद्यार्थियों के नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव सबली में रास्तों पर एंवम तालाब में भी कूड़ा पड़ा हुआ देखा, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी हापुड़ को निर्देश दिए कि आज ही ग्राम सबली में तालाबों की सफाई कराना सुनिश्चित कर कूड़े का निस्तारण कराएं, उन्होंने अधिशासी अधिकारी सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि गांव सबली के निकट बहने वाले नाले की तुरंत सफाई कराकर मुझे रिपोर्ट करें तथा आगे भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित करें।