Banga Electronics

Kidszee

न्यायालय भूमि की मांग को लेकर अधिवक्ताओ का उग्र होता आंदोलन : ARTO दफ्तर पर ताला बंदी, कल करेंगे तहसील चौराहा जाम व तीनो टोल टैक्स फ्री

न्यायालय भवन की मांग को लेकर वकीलो का उग्र प्रदर्शन : एआरटीओ दफ्तर पर जड़ा ताला
By-Naveen Gautam/Shivkumar rawat
हापुड़। बार एसोसिएशन हापुड़ का धरना प्रदर्शन जिला न्यायालय की भूमि के लिए धनराशि शासन द्वारा जारी कराये जाने हेतु उग्र होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को ग्यारहवे दिन भी प्रदर्शन निरन्तर जारी रहा। 
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में उक्त धरने पर बीनू जैन, रमा आर्य, सावित्री देवी, मोनिका सिद्ध रिंकी कटारिया, सीमा सिंह, प्रियंका राणा, शबनम चौधरी, कुमकुम सागर, गुलबहार चौधरी, पूजा, ललिता सक्सैना, रवि चौधरी, ओमेन्द्र तोमर, मौ० परवेज, पुरुषोत्तम वर्मा, लालसिंह आगौर, आकाशदीप आदि अधिवक्तागण धरना स्थल पर बैठे।  हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सदस्यों ने एकत्रित होकर एआरटीओ ऑफिस की तालाबन्दी की। 
धरना प्रदर्शन के बाद हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की आमसभा आहूत की गयी अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ में अधिवकगण के मध्य पहुंचे तथा अधिवक्तागण ने जनपद हापुड़ में जिला न्यायालय की भूमि की मांग को संसद में जोरदार तरीके से उठाने के लिये उनका आभार व्यक्त किया तथा फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शनिवार को अधिवक्तागण जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि सरकार के द्वारा जारी न किये जाने के विरोध में तहसील चौराहे को जाम करेंगे तथा अधिवक्तागण की उक्त जायज व उचित मांग की पूर्ति न होने पर उक्त आन्दोलन को उग्र रूप देते हुए हापुड़ जिले के तीनों टोल प्लाजाओ को फ्री कराया जायेगा।