By- Shivkumar rawat
हापुड़। कल 29 जुलाई शुक्रवार को गुरुद्वारा कलगीधर अतरपुरा चौक रेलवे रोड हापुड़ में पंजाबी सभा समिति हापुड़ के सौजन्य से बूस्टर डोज लगवाने हेतु एक कैंप लगाया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक मंजीत सिंह, अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव लेखराज अनेजा व कोषाध्यक्ष मदन भसीन ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज़ लगवानी हो, वे समय से पहुँच कर डोज लगवाएँ। आप अपने परिचितों को भी इस कैंप का प्रचार करें जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाएं। समय प्रातः 10:00 बजे से सांय: 3:00 बजे तक।