रिपोर्ट -शिवकुमार रावत
हापुड। उपाध्यक्ष हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों में आज 14 जुलाई को गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में दिनेश कुमार विशेष कार्याधिकारी/ सक्षम अधिकारी एच०पी०डी०ए० के दिशा निर्देशन में एवं उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविन्द द्विवेदी एवं नायब तहसीलदार मैन कुमार गढ़मुक्तेश्वर की उपस्थिति में तथा पुलिस बल धाना गढ़मुक्तेश्वर के सहयोग से अवैध विकास / निर्माण के विरुद्ध 05 प्रकरणों में ध्वस्तीकण की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में महावीर सिंह व अशोक कुमार द्वारा एन0एच0-09. तिरूपति बालाजी भोजनालय के पास, गढ़मुक्तेश्वर में लगभग 20000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, कृष्ण गोपाल अत्री. महावीर सिंह द्वारा खसरा सं० 1346 1339 ग्राम गढ़ बांगर, वन विभाग आफिस के पीछे, एन0एच0-09 पर लगभग 10000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, श्री शाहिद व श्री जमशेद द्वारा एन0एच009 चोटीवाला होटल के सामने लगभग 10000 वर्ग मी० में की गयी प्लाटिंग, इन्तजार व इजहार द्वारा एन० एच०-09 चोटीवाला होटल के सामने लगभग 5000 वर्ग मी० में की गयी प्लाटिंग एवं मोहम्मद इस्तेकार अली द्वारा अल्लाबक्शपुर रोड, मीरा की रेती, गढ़मुक्तेश्वर में लगभग 6500 वर्ग मी० की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता एवं अवर अभियन्ता मोहम्मद हारून व वीरेश कुमार राणा एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
उपाध्यक्ष हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।