रिपोर्ट- नवीन गौतम/शिवकुमार रावत
हापुड। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र से करीब एक सप्ताह पूर्व अपहरण हुए 18 माह के मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर 03 अपहरणकर्ता सहित 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त वैभव शर्मा ने अपनी बहन के बेटा न होने के कारण पैसे देकर मासूम बच्चे का कराया था अपहरण ।
संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 14.08.2022 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पर वादिया राखी पत्नी मित्रपाल निवासी सदुपुरा थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद, हाल पता- झुग्गी झोपडी कस्बा ब्रजघाट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड ने थाना गढ़मुक्तेश्वर पर आकर अपने मासूम बेटे राजकुमार उम्र 18 माह के गायब हो जाने के सम्बन्ध में सूचना / तहरीर दी। जिसके सम्बन्ध में तत्काल थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 404/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण व मासूम बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
कार्यवाही:
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से करीब एक सप्ताह पूर्व अपहरण हुए 18 माह के मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर 03 अपहरणकर्ता सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण:
अभियुक्त वैभव शर्मा की बहन के 04 बेटियां है बेटा न होने के कारण वैभव शर्मा की बहन को बेटे की चाहत थी। वैभव शर्मा ने अपने साले विपिन कुमार शर्मा व उसके साथी रिकू उर्फ राजेन्द्र से बात की तो रिकूं द्वारा बताया गया की मेरे एक साथी का दोस्त रोहताश जो जनपद अमरोहा का रहने वाला है वो बच्चे का इंतजाम कर देगा। उपरोक्त लोगों द्वारा रोहताश से सम्पर्क किया गया और फिर रोहताश द्वारा अपने साथी अवधैश व ओमदत्त के साथ मिलकर दिनांक 13/14.08.2022 की रात्रि के समय गढ गंगा ब्रजघाट में झुग्गी झोपडी से एक बच्चा चोरी कर लिया गया और फिर बच्चे को चुराकर वैभव शर्मा को 2 लाख 50 हजार रूपये में बेच दिया गया।
अपहृत बच्चे का नाम पता
राजकुमार पुत्र मित्रपाल निवासी सदुपुरा थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद हाल पता झुग्गी झोपडी ब्रजघाट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड उम्र 18 माह
बच्चे को चोरी करने वाले अभियुक्तों का नाम व पताः
1. रोहताश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम करनपुर खादर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।
2. अवधेश पुत्र बुद्ध निवासी ग्राम काकाठेर थाना गजरौला जनपद अमरोहा।
3. ओमदत्त पुत्र बबली निवासी ग्राम काकांठेर थाना गजरौला जनपद अमरोहा।
बच्चे को बिकवाने वाले अभियुक्तों का नाम व पता:
1. रिंकू उर्फ राजेन्द्र पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम लखौरी राजपूत थाना नखासा जनपद सम्भल
2. विपिन कुमार पुत्र रामेश्वरप्रसाद निवासी मौ0 कोर्ट पुर्वी थाना कोतवाली जनपद सम्भल हाल निवासी मौ0 रामेश्वर कालोनी लाईनपार थाना मझौला जनपद मुरादाबाद।
बच्चे को खरीदने वाले अभियुक्त का नाम व पता:
वैभव शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी मौ० किला कस्बा काशीपुर थाना कोतवाली काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड ।
बच्चे को बरामद करने वाली टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुण्डीर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
2. निरीक्षक अमित कुमार सिंह थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड
3. उ0नि0 मनोज कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड
4. उ0नि0 सर्वेश कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड। ।
5. उ0नि0 विवेक चौहान थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड 6. है का0 583 कमल सिंह थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड ।
7. का0 712 अमित कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड 8. का0 हरिओम थाना थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड ।
9. का० कृष्णकान्त थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
10. का० गोपाल थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।