रिपोर्ट- शिवकुमार रावत
हापुड। रक्षा बंधन को लेकर नगर में रौनक दिखाई दीं, तो वहीं राखियों की खरीदारी के लिए महिलाएं और युवतियां तो युवा पतंग ख़रीदने बाजारों में पहुंचे। भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर बाजारों में कई प्रकार की रंग-बिरंगी राखियों के स्टाल और दुकानें ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। वहीं पतंगो क़ी भी दुकान सजी हुई नजर आई। बाजारों में स्वदेशी राखियां उपलब्ध हैं। महिलाएं और युवतियां स्वदेशी राखियों को पसंद कर रही हैं। इसके अलावा बाजार में ड्राईफ्रूट, फल और मिठाइयों के स्टाल सजे हुए है। भाजपा आई टी विभाग के नगर सह संयोजक उमंग जांगिड़ ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर काफी चहल-पहल है लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदारी की है तो युवाओं ने रक्षा बंधन पर जमकर पतंग बाजी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर राखी खरीदी है। इस दौरान फ्री गंज रोड स्थित राजू पतंग स्टोर पर जमकर भीड़ देखने को मिली लोगो ने पतंग की जमकर खरीदारी की।