महाराष्ट्र। आज दुसरे दिन पुणे में रक्षा मामलों की संसदीय समिति के दौरे पर आयोजित बैठक में अमरोहा लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली शामिल हुए। वहां एएफके (यूनिट ऑफ मुनिशंस इंडिया लिमिटेड), दक्षिणी कमान मुख्यालय, पुणे, एएफएमसी, पुणे आदी स्थानों का दौरा किया। समिति सदस्यों को छोटे हथियारों और फायरिंग प्रदर्शन का व्यावहारिक अनुभव भी कराया गया। सर्जरी म्यूजियम, कमाण्ड हॉस्पिटल आदी का भी निरिक्षण किया। समिति के अध्यक्ष श्री जुआल ओरम, पूर्व रक्षा मंत्री श्री शरद पवार, कांग्रेस संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल आदि सांसद साथ में रहें।