Banga Electronics

Kidszee

हापुड : कृष्णा जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में नन्हे मुन्नों की रही धूम


रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कोठी गेट में कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से पंचम तक के नन्हे मुन्नों ने भाग लिया। छात्रा राधा जी की वेशभूषा में व छात्र कृष्ण जी के वेशभूषा विद्यालय आए व यूकेजी कक्षा की छात्रा छवि ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
 इसी क्रम में कृष्ण जी का एक बहुत ही सुंदर भजन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम की निर्णायक प्राची महेश्वरी व श्वेता गर्ग रही। जिन्होंने शिशुओ को श्री कृष्णा के आदर्शों व विचारों से अवगत कराया व शिशुओं का उत्साह वर्धन भी किया। इस प्रतियोगिता में मानविका, भार्गव, हर्ष छवि, गोविंद,काव्या, तनिष्का का प्रथम स्थान रहा। गुनगुन, अभिनव, इष्टि, अवनी का द्वितीय स्थान रहा। इस कार्यक्रम के प्रमुख इंदु व सुनेश रहे। सुनेश ने शिशुओं को कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया व इंदु ने शिशुओ को बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया। अंत में  कृष्णा जी व  राधा जी की स्वरूप आए शिशुओं की आरती व उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाया गया।