रिपोर्टर- मनोज टंगडियाँ
उत्तराखंड (बागेश्वर) बागेश्वर मुख्यालय दवा लेने आई बुजुर्ग महिला गौरा देवी पिछले 23 दिनों से बागेश्वर से लापता है, बुजुर्ग महिला गोरा देवी की खोजबीन का कार्य पुलिस और पन्दहपाली के ग्रामीण व परिजन लगातार कर रहे है, लेकिन अभी तक बुजुर्ग महिला गौरा देवी का कोई भी सुराग हाथ नही लग पाया है, लापता बुजुर्ग महिला गौरा देवी की खोजबीन में मदद करने के लिये परिजनो, और पन्दहपाली गाँव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन बागेश्वर, और पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को ज्ञापन दिया है।
परिजनो का कहना है, कि लापता बुजुर्ग महिला गौरा देवी हर महिने दो बार, बागेश्वर बाजार दवाई लेने आती थी,और खुद ही दवा लेकर वापस घर आ जाती थी,लेकिन 27 अगस्त को बागेश्वर गई बुजुर्ग महिला घर नही लौटी , लापता गौरा देवी कि खोजबीन के लिए प्रन्दहपाली गाँव के ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे है, पुलिस द्वारा आवश्यक मदद न मिलने के कारण पुलिस अधीक्षक बागेश्वर से खोजबीन में मदद कि गुहार लगाई गई है,
वही मामले कि गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने लापता बुजुर्ग महिला कि खोजबीन के लिए परिजनो, और ग्रामीणों को आश्वासन देते हुये कहा कि नये तरीके से खोजबीन का कार्य लगातार पुलिस कि और से जारी है, परिजनो को पुलिस कि आवश्यक जहाँ पर होगी वहाँ पर पुलिस जरूर मदद करेगी।