Banga Electronics

Kidszee

हापुड : पुलिसकर्मी की पत्नी की प्रेमी ने की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से गढ़मुक्तेश्वर के गांव करीमपुर निवासी प्रदीप से हुई थी। दोनो का इश्क परवान चढ़ा तो महिला शादी का दबाव डालने लगी। जिसपर आरोपी प्रदीप ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
बता दें कि 4 सितम्बर को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मधुबन कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय ममता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। मृतका की पहचान कस्बे में मधुबन कॉलोनी में किराये पर रहने वाले शिवकुमार के साथ हुई थी। मूल रूप से मेरठ के रहने वाला शिवकुमार यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और फिलहाल वह शामली में तैनात हैं। पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत की घटना के बाद से ही बाबूगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
सीओ अशोक कुमार शिशोदिया ने बताया कि मृतका ममता के प्रेमी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। प्रदीप व मृतक ममता की दोस्ती करीब 6 महीने पूर्व फेसबुक से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया।
इसी बीच प्रदीप की सगाई तय हो गई। जिस पर ममता ने उस पर शादी का दबाव डाला। तभी उसने ममता को रास्ते से हटाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। पकड़े गए आरोपी से मृतका के पति का पर्स और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।