रिपोर्ट- नवीन गौतम/शिवकुमार रावत
हापुड। श्री आदर्श रामलीला कृष्णलीला मण्डल (रजि.) वृन्दावन मथुरा के अध्यक्ष श्री पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी महाराज ने बताया कि जब ताडका सुबाहु आदि राक्षसो का बध कर प्रभु श्री राम लक्ष्मण मुनि बिश्वामित्र जी के साथ मिथलापुरी पहुंचे बहा धनुष यज्ञ के आयोजन में अनेक राजा महाराज आये जिनमे राबण बाणासुर भी थे उनका संबाद हुआ दस हजारा राजाओ ने मिलकर धनुश उठाना चाह सब निष्फल रहा इस दृश्य को देख जनक जी के ह्रदय को कष्ट हुआ और उन्होने कहा कि धरती पर लगता है कोई बीर ही नही ये सुन राम जी के अनुज लक्ष्मण जी को क्रोध आता है और वो कहते है राम जी आज्ञा करे तो अभी इस धनुष को उठाकर फेक दूं पर प्रभु का इशारा पा शान्त बैठ जाते है तभी मुनि गाधि नन्दन राम जी को आज्ञा देते है राम जी उठकर गुरू आज्ञा पाकर धनुष उठाने जाते है तभी सिया जी भगबान मां पार्वति गनेश जी को मनाने लगती है देखते ही देखते राम जी उस धनुष को उठाकर पलभर में तोड देते है और चारो ओर तालीयो की आबाज व भगबान श्री राम जी के जयकारों,से रामलीला मैदान गुजाईमान हो गया व देर रात तक लक्ष्मण परशुराम संबाद होने की लीला का मंचन होने की जानकरी दी। तत्पश्चात मीडिया प्रभारी शुभम गोयल एडवोकेट ने बताया कि कल दिनांक 25 सितंबर 2022 को श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंचन के दौरान नवीन वर्मा, अनिल आज़ाद एडवोकेट, नन्हे मल ठेकेदार, वीरेंद्र कुमार गर्ग, सुयश वशिष्ठ, नवीन गुप्ता, अंकुर गर्ग, विवेक सिंघल, अविनाश आज़ाद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।