Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : पूरी ताकत से साथ नगर निकाय चुनाव लड़ेगी प्रसपा : शिवपाल यादव


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव पूरी ताकत के साथ पूरे प्रदेश में लड़ाई पार्टी कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।
   प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शनिवार को दिल्ली से मुरादाबाद जाते वक्त ततारपुर बाईपास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, श्री यादव ने कहा कि प्रसपा का संगठन पूरे प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है हर जिले के कर्मठ व जुझारू लोग प्रसपा में शामिल हो रहे हैं, आगामी नगर निकाय चुनाव में प्रसपा एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी, इससे पूर्व जिलाध्यक्ष पदम सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री यादव का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
   इस दौरान अय्यूब सिद्दीकी, विनीत त्यागी, दीपिका चुग, हरिराज गुर्जर, युदिष्ठर यादव, रफत त्यागी, अबरार सलमानी, हिरेलाल जाटव, ताहिर अल्वी, शफीक अल्वी, रविंदर, विपिन, प्रदीप, राजेश, जीत सिंह, विजय कुमार, तरुण, धर्मेंद्र, प्रेम, राकेश, रोहित, बाबूराम, जितेंद्र, हुक्म सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।