Banga Electronics

Kidszee

हापुड : हिन्दू देवी देवताओं व ब्राह्मणो पर कटाक्ष करने वाले केसरलाल मीणा पर कार्यवाही की मांग, पूरे देश में होगा विरोध प्रदर्शन : काशी

रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। राष्ट्र स्वाभिमान संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष काशी पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई जिसमें संघ के अध्यक्ष काशी पंडित ने बताया कि राजस्थान सरकार में सचिवालय में नियुक्ति इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेट्री केसर लाल मीणा (RAS) ने जो ब्राह्मण समाज व सनातन हिन्दू धर्म के के देवी देवताओं के लिए दुष्प्रचार एवं घोर निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया गया है वह निंदनीय एवं दुष्टता है ब्राह्मण आपको अपने यहां आने का न्योता नहीं देता आप लोग ही अपने सुख और दुख को लेकर अपनी हर समस्या का समाधान कराने के लिए ब्राह्मण के पास जाते हैं। जन्म से लेकर मरण तक नामकरण से लेकर अंतिम वैदिक संस्कार तक सनातन धर्म के अनुसार सभी तरह के कर्मकांड ब्राह्मण से ही करवाए जाते हैं एवं देवी-देवताओं एवं ब्राह्मणों पर कटाक्ष करने वाले आर ए एस अधिकारी केसर लाल मीणा भगवान श्री हनुमान जी को बंदर बताते हैं उन्होंने कहा कि मीणा साहब पढ़े लिखे हैं अगर है तो आपने विज्ञान भी पढ़ा होगा और विज्ञान में बताया गया है कि आप के पूर्वज बंदर ही हुआ करते थे। पुरापाषाण काल के अनुसार बंदरों से ही उत्पत्ति मनुष्य की हुई है अगर सनातन की वैदिक संस्कृति और सारे देवी देवता भगवान श्रीकृष्ण भगवान श्री राम भगवान, श्री परशुराम, ब्रह्मा, विष्णु, महेश अगर सारा सब कुछ झूठ है तो केसर लाल मीणा जिस पिता के नाम से जाने जाते हैं और उनके पिता जिनके नाम से जाने जाते हैं यह ब्राह्मण और सनातन की ही देन है अन्यथा इस पृथ्वी पर हर प्राणी गुमनाम होता राजस्थान सरकार अगर इस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है तो राष्ट्र स्वाभिमान संघ पूरे देश भर में जिले स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं से इसका विरोध कराएगा। 
बैठक में उपस्थित धीरज भारद्वाज, अंकुर शर्मा, भारत भूषण शर्मा, चौधरी भिकारी सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह, अंकित राठी, आदित्य त्यागी, चौधरी विकल कुमार अत्रि, राजेश जाटव, रविंद्र राघव आदि लोग उपस्थित रहे।

देवस्थान विभाग के JS से लेकर पब्लिक डीलिंग वाले पदों पर रहे

भगवान कृष्ण और सीताजी पर कमेंट

भगवान कृष्ण : ब्राह्मणों ने बोला- यमुना में गेंद डूब गई थी, जिसको निकालने के शेषनाग से लड़ना पड़ा... हमने यह भी मान लिया!

कौरव : ब्राह्मणों ने बोला- कौरव घी के डिब्बों से पैदा हो गए... हमने यह भी मान लिया

सीताजी : ब्राह्मणों ने बोला- सीताजी खेत में हल चलाने पर जमीन से निकल आई ... हमने यह भी मान लिया

श्रृंगी ऋषि ब्राह्मणों ने बोला : शृंगी ऋषि हिरनी से पैदा हो गए... हमने यह भी मान लिया

मकरध्वज : ब्राह्मणों ने बोला- मकरध्वज मछली से पैदा हुआ... मैने यह भी मान लिया

हिरण्याक्ष : ब्राह्मणों ने बोला- हिरण्याक्ष पृथ्वी को उठाकर समुद्र में घुस गया.... हमने यह भी मान लिया

भगवान विष्णु : ब्राह्मणों ने बोला- विष्णु वराह (सुअर) का अवतार धारण कर पृथ्वी को हिरण्याक्ष से छुड़ा लाए ... हमने यह भी मान लिया
RAS OFFICIALS GROUP... RAS ऐसोसिएशन का ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप है, जिसमें प्रदेश के 511 RAS जुड़े हुए हैं।

गुरुवार रात 10:06 बजे इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी केसरलाल मीणा ने इस ग्रुप पर एक विवादित मैसेज फॉरवर्ड कर दिया।

मैसेज में हनुमानजी को बंदर लिखा गया है। देवी-देवताओं को रेपिस्ट बताया है। इसके अलावा मैसेज में भगवान कृष्ण, विष्णु और सीताजी सहित कई आराध्यों को लेकर टिप्पणी की गई है।

गुरुवार रात जॉइंट सेक्रेटरी केसरलाल मीणा ने जैसे ही 574 शब्दों का ये मैसेज फॉरवर्ड किया, ग्रुप में मौजूद दूसरे RAS अधिकारी चौंक गए। एक के बाद एक कई अफसर 20 मिनट तक मैसेज के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जताते रहे।

कुछ ने संविधान की याद दिलाते हुए प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसर को ऐसा बर्ताव नहीं करने की नसीहत भी दी। हंगामा बढ़ता देख रात 10:26 बजे केसरलाल ने मैसेज डिलीट कर ग्रुप से लेफ्ट कर दिया।

गैर जमानती अपराध, 3 साल तक की सजा हो सकती
वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश तोमर , हापुड बार एसोसिएशन

धारा 153A आईपीसी की इस धारा में उन लोगों को दंडित करने का प्रावधान है, जो अपने स्वार्थ के लिए धर्म, जाति, भाषा या किसी भी प्रकार से समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे व्यक्तियों को 3 साल तक की कैद हो सकती है।

(जैसा कि वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश तोमर ने बताया)

धारा 295 A: किसी धर्म या देवताओं को अपमानित करने पर इस धारा के तहत दंडित किया जा सकता है। इसमें भी 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।