रिपोर्ट: अंकित गौतम/ अहमद सुहैल
हापुड़। मामला शनिवार की देर रात्रि का है। कपूरपुर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति किसी कार्य से जनपद बु0शहर से मुरादनगर (गाजियाबाद) जा रहे थे तभी अचानक हाईवे (फ़्लाईओवर) पर सुनसान जगह पर इनकी गाड़ी खराब हो गई थी जिसको लेकर काफी चिंतित/भयभीत थे तभी वहां से रात्रि गस्त के दौरान गुजर रहे कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने रुककर उनकी समस्या पूछी तथा गाड़ी स्टार्ट न होने पर अपनी थाना मोबाइल से गाड़ी (पिकअप) को बांधकर मिस्त्री की दुकान पर ले गए।
मिस्त्री दुकान पर न मिलने पर पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयं मिस्त्री के घर से बुलाकर गाड़ी को ठीक कराया गया तथा गाड़ी ठीक होने के उपरांत सकुशल उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद हापुड़ पुलिस की चारो तरफ जमकर तारीफ हो रही है।