-कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने सीओ के नेतृव में किया नगर में पैदल गश्त।
रिपोर्ट- अंकित गौतम
धौलाना । शुक्रवार देर शाम हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने नगर के छोटे बड़े सभी मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गस्त की। इस दौरान गश्त करते हुए पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पैदल गश्त का मूल उद्देश्य अपराधियों पर नकेल कसना था।
पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर रहे हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को देख संदिग्ध परिस्तिथि में घूम रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने नगर में हापुड़ सीओ अशोक शिशोदिया के नेतृव में सड़कों पर पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध लग रहे व्यक्तियों की तलाशी व उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अपराधी बख़्शे नही जायेगे, कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई से पहले ही अपराधी अपराध करना छोड़ दे अन्यथा मजबूत कार्रवाई कर अपराधी जेल भेज दिए जायेंगे।
पैदल गस्त के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से आज सड़कों पर पैदल गस्त किया गया है । गश्त के दौरान सड़क के किनारे खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई तथा उनके नाम नोट किए गए हैं। पैदल मार्च के मौके बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।