Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : देहात थानाध्यक्ष एंव ग्राम प्रधान ने फीता काटकर किया दंगल का शुभारंभ- खालिद भट्टे वाले को कमेटी ने किया सम्मानित


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : जनपद के ग्राम सलाई में भारतीय एकता विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसका थाना हापुड़ देहात के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वसीम चौधरी, ग्राम प्रधान शानेआलम ने फीता काटकर शुभारंभ किया, मिली जानकारी के अनुसार भारतीय एकता विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन अय्यूब पहलवान और शौकत पहलवान ने किया, सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने दंगल में सहयोग किया, यूपी हरियाणा राजस्थान पंजाब उत्तराखंड के नामी गिरामी पहलवान आए तथा कुश्ती का रोमांचक मुकाबला हुआ, खालिद भट्टे वालें को दंगल कमेटी ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।