हापुड : बिजली का टूटा पोल दे रहा हादसे को दावत, महीने पहले की गई शिकायत का विद्युत विभाग ने नही लिया संज्ञान
By- Shivkumar rawat/Ahmed suhel
हापुड। फ्री गंज रोड स्थित मौहल्ला गंगापुरा में लकड़ी के पोल पर लगे बिजली के तार पोल टूटने के कारण रास्ते में लटक गए हैं, जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष है। लोगो ने बताया कि बीती 15 सितम्बर को एक अस्थाई जर्जर हालात में लगी बल्ली की शिकायत अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण विभाग, स्थित नगर पालिका परिषद हापुड़ में की गई थी। परन्तु 25 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। शिकायत करने वालो में मनवीर सिंह, बिजेंद्र, बीना, सुशील कुमार, राजकुमार, अशावती, मेंहद्री, रामचरण, अमरजीत आदि मौजूद रहे।