By-Naveen gautam/ Ahmed suhel
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने निष्पक्ष चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह मतपत्रों से मतदान कराने के लिए लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल प्रस्तुत किया।
सांसद ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव किसी भी राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसमें निष्पक्ष, सटीक और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया शामिल है। जिसे स्वतंत्र रूप से सत्यापित किया जा सकता है। पारंपरिक मतदान प्रणाली इनमें से कई लक्ष्यों को पूरा करती है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में त्रुटियां होने का खतरा रहता है और दुनिया के कई देशों ने ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर दिया है। हमारे देश में भी ईवीएम को पारंपरिक मतपत्रों से बदला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतपत्रों के माध्यम से मतदान किसी भी देश की चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी तरीका है। ईवीएम में निर्माण प्रक्रिया के दौरान ही छेड़छाड़ की जा सकती है। ऐसे मामलों में वास्तविक मतदान के साथ छेड़छाड़ करने के लिए किसी हैकर या हेराफेरी की कोई आवश्यकता नहीं है।
दुनिया की कोई भी मशीन शत प्रतिशत त्रुटियों से मुक्त नहीं है। इसलिए ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर मतपत्रों से मतदान की प्रक्रिया को दोबारा लागू किया जाना चाहिए। जिससे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके।
सांसद ने कहा कि पहले भी कई बार ईवीएम को लेकर कई सवाल उठाए जा चुके हैं, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।