Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ


रिपोर्ट - नवीन गौतम/ अहमद सुहैल 
गढ़मुक्तेश्वर। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिले के न्यायिक, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गणमान्य लोग व अधिवक्ता मौजूद रहे।
गढ़ कचहरी स्थित बार रूम में बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जिला जज रविंद्र कुमार प्रथम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी व संचालन सुकेंद्र सिंह ने किया। चुनाव अधिकारी हेमंत गौड़ ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष ओमपाल मावी, उपाध्यक्ष इंतजार अहमद, सचिव हिमांशु त्यागी, सहसचिव पुस्तकालय राज जयंत, सहसचिव अंकित चौहान, कोषाध्यक्ष हरिशंकर राणा, लेखा निरिक्षक राजकुमार प्रजापति को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध त्यागी, अमरपाल सिंह, सुरेंद्र नागर, सत्यप्रकाश चौहान, बलराज त्यागी, चंद्रशेखर शर्मा, बीबी गर्ग ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सीजेएम इंद्रजीत सिंह, एडीजे उमाकांत जिंदल, बार कौन्सिल को चेयरमैन शिवकिशोर गौड़, सिविल जज शमशुल रहमान, अपर सिविल जज अंकुर सिरोही, एसडीएम प्रहलाद सिंह, हापुड़ बार अध्यक्ष हाजी ऐनुल हक, सचिव नरेंद्र शर्मा, भोपाल सिसोदिया, कोतवाल सतेंद्र प्रकाश, राजेंद्र चौधरी, हरिराज त्यागी आदि मौजूद रहे।