रिपोर्ट - अहमद सुहैल
हापुड़। भोपाल में चल रही 65वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हॉक आई शूटिंग एकेडमी की संस्कृति बाना ने 10मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम कैटेगरी में उत्तर प्रदेश टीम को दिलाया गोल्ड। हापुड की बेटी ने नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में साधा गोल्ड पर निशाना, किया जनपद का नाम रोशन।संस्कृति बाना ने स्कूल में सिल्वर मेडल हासिल कर साल 2022 की शुरुआत की और नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पहले मैच में गोल्ड पर निशाना साधकर प्रतियोगिता की शुरुआत कर दी है।
संस्कृति बाना 10मीटर एयर पिस्टल वूमेन कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की तीन ओर टीमों में हिस्सा ले रही है। संस्कृति बाना की उपलब्धि पर परिवार के लोगो मे बेहद खुशी का माहौल है। इस अवसर पर समाजसेवी विकास दयाल व उनके साथी संस्कृती बाना के पिता आदर्श बाना जो सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा काम करते है के साथ सभी साथियों ने संस्कृति बाना के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर परिवार को बधाई दी।