Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ के आर्टिस्ट ओमपाल सिंह ने मेरठ में बनाई बाबा साहेब आंबेडकर की कैंडल्स विशाल पेंटिंग



By-Naveen gautam/ Ahmed suhel 
क्रांतिकारी मेरठ की भूमि पर बाबा साहेब डॉo अम्बेडकर जी के 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब का 40x 50  फिट का 10000 केंडल से विशाल चित्र बना पर  भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की  गई। 
डॉo अम्बेडकर पार्क शेरगढ़ी , मेरठ  में इस पेंटिग को असिस्टेंट प्रोफेसर , युवा आर्टिस्ट ओमपाल सिंह ( गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) और उनके साथी रिंकल कुमार , सनोज सहगल , विपिन कुमार  ने बनाया । इससे पहले भी शहीद भगत सिंह , गौतम बुद्ध , ज्योतिराव फुले आदि माहपुरषों विशाल पेंटिंग ओमपाल सिंह ने बनाई हैं।
इस अवसर पूर्व विधायक माo योगेश वर्मा जी , प्रोफेसर सतीश कुमार ,  अग्नि शरद जी ,  प्रमोद शेरगढ़ी , कुमार ,सुमित , अभिषेक , अमित , राणा जी , कुश वर्धन आदि ने अपने विचार रखते  हुए बाबा साहेब के सपनो को साकार करने का संकल्प लिया ।