Banga Electronics

Kidszee

हापुड : "हर घर जल " के अंतर्गत दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण


By- Ahmad suhel 
हापुड। जल जीवन मिशन -"हर घर जल "के अंतर्गत दो दिवसीय तकनीकी कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु युद्ध स्तर पर किया जा रहा मोबिलाइजेशन का कार्य। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा संस्था मानव विकास एवं सेवा संस्थान , लखनऊ को जनपद हापुड़ के समस्त ब्लॉकों में ट्रेड वार दो दिवसीय प्रशिक्षण कराने हेतु चयनित किया गया था जिसमें जनपद हापुड़ के चारों ब्लॉकों गढ़मुक्तेश्वर ,धौलाना , सिंभावली व हापुड़ में आदरणीय खंड विकास अधिकारी, सचिव महोदय एवं प्रधान जी के माध्यम से मोबिलाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है l