Banga Electronics

Kidszee

हापुड : पुलिस ने अवैध पशु कटान करते हुए दो लोगो को दबोचा, पशुओं के अवशेष, आदि बरामद



रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत 
हापुड। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने अवैध पशु कटान करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से पशुओं के अवशेष, इलैक्ट्रनिक कांटा, नकदी व अवैध पशु कटान के उपकरण बरामद |
कार्यवाही:-
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटा करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पशुओं के अवशेष, इलैक्ट्रानिक कांटा, नकदी व अवैध पशु कटान के उपकरण बरामद हुए हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थानः- 
गन्दा कुँआ के सामने गली

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1. सरताज पुत्र आरोन निवासी मौ0 कोटला मेवातियान थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 
2. शान मोहम्मद अर शानू पुत्र आरोन निवासी मौ0 कोटला मेवातियान थाना हापुड नगर जनपद हापुड
बरामदगी का विवरण:- 
1. पशुओं के अवशेष ।
2. 2600/- रूपये नकदी व 02 मोबाइल ।
3. एक इलैक्ट्रानिक कांटा।
4. अवैध पशु कटान के उपकरण (02 दांव व 02 छुरे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 
1. उ0नि0 राजवीर सिंह थाना हापुड नगर जनपद हापुड ।
2. है0का0 755 प्रशान्त अत्री थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
3. का0 384 सुमित वर्मा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।