Banga Electronics

Kidszee

हापुड़। पुलिस ने पकड़ी 02 करोड़ रूपए की अवैध शराब

रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत
हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस व आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब मय कैन्टर बरामद।

कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना थाना पिलखुवा पुलिस व आबकारी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को एनएच 09 छिजारसी टोल से आगे यू टर्न के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक कैन्टर में लदी हुई भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

सोहन पुत्र हरवंश निवासी ग्राम गोगपुर थाना झान्सा जनपद कुरूक्षेत्र (हरियाणा) ।

बरामदगी का विवरण:-

1000 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (BLACK DOT) हिमाचल प्रदेश मार्का मय कैन्टर रजि0न0 यूपी 17 एटी 4195 (कैन्टर सहित अवैध शराब की कीमत करीब 02 करोड़ रु०)

गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम:-

1. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
2. आबकारी निरीक्षक विकाश कुमार क्षेत्र धौलाना जनपद हापुड़।
3. उ0नि0 संदीप कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. उ0नि0 राकेश कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड |
5. उ0नि0 रविकांत थाना पिलखुवा जनपद हापुड | 6. उ0नि0 सचिन कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
7. है0का0 216 सतेन्द्र तोमर थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 8. है काo 235 संजीव पवार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
9. का0 920 सुनिल कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
10. का0 534 राहुल कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 
11. काD 358 अंशुल कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
12. प्र0 आसि० विकास कुमार आबकारी क्षेत्र धौलाना जनपद हापुड़। 
13. आ०सि० पंकज कुमार आबकारी क्षेत्र धौलाना जनपद हापुड़।
14. आ0सि0 कृष्ण कुमार आबकारी क्षेत्र धौलाना जनपद हापुड़। 15. आ0सि0 मनोज कुमार आबकारी क्षेत्र धौलाना जनपद हापुड़।