रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड। थाना हापुड़ देहात पुलिस, स्वाट टीम व आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब मय कैन्टर बरामद ।
कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना थाना हापुड़ देहात पुलिस, स्वाट टीम व आबकारी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक कैन्टर में लदी हुई भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ देहात पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी का स्थान:- काली नदी पुल के पास से ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
जसपाल सिह पुत्र श्री मदन लाल निवासी हिम्मत गढ ढिकौला थाना जिरकपुर जनपद मोहाली (पंजाब)।
बरामदगी का विवरण:-
1.1000 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, अरुणाचल प्रदेश निर्मित ।
2. एक कैन्टर नम्बर एचआर-67ए-5235।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 विनोद कुमार थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़।
2. उ0नि0 पारस मलिक प्रभारी स्वाट टीम |
3. उ0नि0 राहुल कौशिक स्वाट टीम हापुड़।
4. गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 हापुड
5. संजीव कुमार सिह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 गढ ।
6. विकास कुमार सिह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 धौलाना।
7. संजीव तिवारी व श्री रणविजय सिह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन -1 मेरठ।
8. है कां0 644 विनीत धामा थाना हापुड देहात जनपद हापुड़।
9. कां0 213 अक्षय कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड़।