रिपोर्ट - शिवकुमार रावत/मोनू शर्मा
हापुड। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हशुपुर के ग्राम प्रधान ऐशवीर सिंह ने एसपी हापुड को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव हशुपुर में करीब हफ्ते भर पहले एक गोवंश की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इसी बीच गोवंश को वहां से हटाने के लिए जेसीबी और ट्रेक्टर की सुविधा करने में थोड़ी देरी हो गई।
जिस पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तैनात अतिरिक्त चार्ज इंस्पेक्टर ने अभद्र व्यवाहर कर दिया। ग्राम प्रधान ऐशवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान गांव में अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनके सामने उनके सम्मान को ठेस पहुंचा। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने इस संबंध में एसपी अभिषेक वर्मा के पास पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एएसपी मुकेश मिश्रा ने मामले की जांच कराई जा रही है।