Banga Electronics

Kidszee

हापुड : महिला अधिवक्ता से अभद्रता व मुकदमा लिखाने पर हरियाणा व हापुड पुलिस के विरोध में सैंकड़ों अधिकावताओं ने किया चौराहा जाम, धरना प्रदर्शन।


रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड। हरियाणा पुलिस व थाना देहात पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता व उनके परिवार से अभद्रता व झूठा मुकदमा लिखाने के विरोध में सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने मेरठ व तहसील चौराहे को जाम कर किया धरना प्रदर्शन। अधिवक्ता पुलिस कर्मियों पर निलंबन की मांग पर अड़े। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद।
 मिली जानकारी के अनुसार थाना देहात क्षेत्र के गांव असरा मुरादपुर निवासी अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के घर 18 मार्च को हरियाणा पुलिस एनबीडब्ल्यू वारंट लेकर गांव पहुंची थी। अधिवक्ताओ ने आरोप लगाते हुए बताया कि हरियाण पुलिस ने महिला अधिवक्ता व उनके परिवार पर अभद्रता, मारपीट सहित अन्य धाराओं में थाना देहात पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। 
महिला अधिवक्ता का आरोप है कि थाना देहात पुलिस ने भी उनके व उनके परिवार के साथ अभद्रता की है। जिसके विरोध में सैंकड़ों अधिवक्ता पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।