Banga Electronics

Kidszee

हापुड : कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अडानी ग्रुप को लाभ देने का आरोप लगा किया प्रदर्शन

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अडानी ग्रुप को लाभ देने का आरोप लगा किया प्रदर्शन
रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह/शिवकुमार रावत 
हापुड। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिंभावली पर केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया, व महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कोतवाल शैलेश यादव को सोपा। 
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने बताया कि 24 जनवरी 2023 को अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च एजेंसी द्वारा खुलासे के अनुसार अडानी ग्रुप ने शेयरों में हेर-फेर कर अनेकों राष्ट्रीय संस्थानों से लोन लिया गया। जिसमें एसबीआई एवं एलआईसी ने नियमों को दरकिनार कर लगभग 48 करोड खाता धारकों को संकट में डाल दिया है, हम इसके लिए सर्वदलीय जांच समिति गठित करने की मांग करते हैं। प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब ने बताया कि कांग्रेस की मनमोहन सिंह की सरकार पर टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में घोटाले पर आरोप लगाकर मोदी जी ने देश को गुमराह कर सरकार बनाई जबकि वह आवंटन हुआ ही नहीं। पीसीसी सतीश शर्मा ने बताया 25 अगस्त 2014 को सारे नियमों को दरकिनार कर मोदी जी ने राजिस्थान की दो कोयला खदानों को गौतम अडानी को दे दी गई, जिला उपाध्यक्ष इरफान अहमद ने बताया 2014 के चुनाव में से पूर्व विदेशों में जमा काला धन वापस लाने तथा प्रत्येक नागरिक को पंद्रह-पंद्रह लाख रुपए का वायदा कर जन-धन खाते खुलवाए गये उन्हीं खाता धारकों का पैसा एसबीआई और एवं एलआई सी के माध्यम से अपने चंद मित्रों को देने का काम किया है, पीसीसी नरेश भाटी ने कहा कि गौतम अडानी ग्रुप के कारण एलआईसी एवं एसबीआई जैसी वित्तीय संस्थानों के अडानी की उच्च वित्तीय अस्थिरता से करोड़ों भारतीयों के निहितार्थ जुड़े हैं जो उनके जीवन को प्रभावित करेगा, अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे, प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव प्रभारी चौधरी शमीम अय्यूब, दीपक मोघे, जस्सा सिंह, राहत चौधरी, भूषण सिंह, आजाद सैफी, कर्ण यादव, राकेश शर्मा, बीरपाल सिंह, नाजिम चौधरी, वकील, नकुल चौधरी, हिमायुदीन, सतबीर सिंह, बबलू, अकरम, मुबारिक, विपिन, सेबु, बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।