रिपोर्ट - रियाज अहमद
हापुड़। पिलखुआ कोतवाली में तैनात दारोगा मनीष बालियान की दबंगई आई सामने, मेडिकल कालेज के कर्मचारी गौरव यादव के साथ की मारपीट, घटना सीसीटीवी मे कैद।
पीड़ित का आरोप है को नौकरी से निकलवाने की दी धमकी। पीड़ित ने बताया की वह हॉस्पिटल की गाड़ी चलाता है, मैं अपनी हॉस्पिटल की गाड़ी के सीएनजी डलवाने पंप पर आया था | हॉस्पिटल की गाड़ी में अलग अलग लाइन से सीएनजी डालती है। उस दौरान दरोगा मनीष बालियान ने उसकी पिटाई की। मामले में दरोगा ने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार हैं। बिना लाइन के युवक गैस ले रहा था। लोगो की सुविधा देखते हुए उससे लाइन में आने को कहा गया था।