मांटेसरी ग्रेजुएशन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
रिपोर्ट -शक्ति ठाकुर
गाजियाबाद। रायन इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद में 25 फरवरी, 2023 को मांटेसरी ग्रेजुएशन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। दो चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य थीम SOW GOOD SEEDS FOR A BRIGHTER TOMORROW' था। रायन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थापक महोदय डॉ. ए. एफ. पिंटो एवं निर्देशिका महोदया मैडम ग्रेस पिंटो जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नन्हें-मुन्नों को मांटेसरी की तीन वर्षीय शिक्षा पूर्ण करने पर 'मांटेसरी ग्रेजुएशन उपाधि ' देकर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर प्रथम शो में उपस्थित गणमान्य अतिथि गण में, श्रीमान सुब्रत हाज़रा (पासपोर्ट अधिकारी), श्रीमान अरुण कुमार यादव (पीसीएस नगर निगम), मि. पंकज अरोरा (असिस्टेंट कमिश्नर), मि. अनिमेष सिन्हा (वाइस प्रेसीडेन्ट एच. डी. एफ. सी), डॉ. अदिति शर्मा (डाइटिशियन, हैड ऑफ न्यूट्रिशियन एंड डायटेटिक्स), मि. रीतेश शर्मा (पी.टी.ए. सदस्य, आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
द्वितीय शो में उपस्थित गणमान्य अतिथि गण में, श्रीमान नितिन गौर ( आई. ए. एस. म्युनिसिपल कमिश्नर नगर निगम), श्रीमान गंभीर सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट), डॉ. गंगेश शर्मा (डायरेक्टर एन. सी. एफ.ओ.एन.एफ), मि. आदित्य त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ, दैनिक जागरण), डॉ. सचिन वैद्य (जूनियर साइंटिस्ट आफिसर), डॉ. गौरव सिरोहीसिरोही (डायरेक्टर ओम मेडिकल सेंटर एंड शिवालिक अस्पताल) डॉ. निशी सिरोही (गायनोलॉजिस्ट, ओम मेडिकल सेंटर एंड शिवालिक अस्पताल)द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। डॉ. इवा गोयल,रायन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स की एकेडमिक हैड (दिल्ली एन. सी. आर.) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों में डॉ. कार्तिकेय प्रकाश, डॉ. रोहित भगत, तनमीत ठुकराल, शिवम लावण्य, साहिल आहूजा, प्रणव सागर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी यादों को ताजा किया ल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी यादों को ताजा किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि गण का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया। विद्यालय परिसर में 'पर्यावरण संरक्षण' हेतु अतिथि गण द्वारा पौधरोपण किया गया। मांटेसरी ग्रेजुएशन समारोह के अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए थे। जिनमें बैण्ड प्रस्तुति, विशेष प्रार्थना सभा, विभिन्न भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी, पंजाबी) में अतिथि स्वागत भाषण, गीत, नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध मुख्य कर दिया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नृत्य नाटिका' देयर इज़ ए सनफ्लावर इन माय सपर रहा। नृत्य ड्रीमर्स की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजु शर्मा जी ने उपस्थित अतिथि गण का स्वागत नवोदित पौध देकर किया। उपस्थित अतिथि गण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को मैडल एवं सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । कार्यक्रम का समापन स्कूल गान, राष्ट्र गान से हुआ ।