रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़ एसपी के नाम पर इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने की कोशिश।
हापुड एसपी अभिषेक वर्मा के नाम पर भी कोई ठग लोगों से रुपए मांग रहा है। इससे जुड़े स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एसपी अभिषेक वर्मा बता कर लोगों से Instagram मैसेज कर ऑनलाइन पेमेंट करने की मांग की है।
हापुड ट्रैफिक पुलिस में तैनात उप निरीक्षक कामेश की DP लगाकर भी की जा रही है।
IPS अधिकारी की डीपी लगाकर ठगी करने का यह पहला मामला नहीं है।
इससे पहले भी 09 सितम्बर 2022 में गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज के नाम पर भी ठग लोगों से रुपए मांग रहा है था। इससे जुड़े स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज बता कर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट करने की मांग की थी।
आपको बता दें, इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब पहचान बदलकर ठगों द्वारा किसी अधिकारी का नाम लेकर ठगी की जा चुकी है। यही नहीं कई बार ठग किसी व्यक्ति को उसके किसी परिचित के नाम से मैसेज भेज कर कोई मजबूरी बताकर ऑनलाइन पेमेंट करवा लेते हैं। यह ठगी का तरीका अब काफी पुराना हो गया है। लेकिन फिर भी ठगों की करतूत कम नहीं हो रही है।
बीते मंगलार को हापुड के फ्री गंज रोड निवासी प्रदीप गौतम की किसी अंजान नंबर पर डीपी लगाकर उनके रिश्तेदारों से हजारों रूपए की ठगी की गई है।
इस बार उन्होंने हापुड एसपी के नाम से ठगी करने की कोशिश करके यह साबित कर दिया है कि ठगों को पुलिस का भी डर नहीं है।
व्हाट्सऐप यूजर्स को किन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि करीब 500 मिलियन व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा लीक हो चुका है. जिसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अलग- अलग रेट में बेचा भी जा रहा है. ऐसे में आपको भी समझने की जरूरत है कि साइबर अपराधी अलग- अलग तरीकों का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे हैं। जरा सी असावधानी बड़ी मुसीबत को दावत दे सकती है। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप यूजर्स को किन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
व्हाट्सऐप का करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें खास ध्यान
अगर आप चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात की जानकारी होगी कि व्हाट्सऐप पर आपको कोई भी कॉल कर सकता है. यानि कोई दूसरा व्हाट्सऐप यूजर आसानी से आपको कॉल कर सकता है, भले ही वह शख्स आपके लिए अनजान ही क्यूं ना हो. ऐसे में कभी भी अनजान नंबर से कोई भी कॉल आने पर उसे एक बार में बिल्कुल ना उठाएं।
इसी तरह किसी अनजान नंबर पर चैंटिग कर रहे हैं तो केवल व्हाट्सऐप डीपी के आधार पर कोई भी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें. संदेह की स्थिति में उस नंबर की डिटेल्स ट्रू कॉलर पर जांच लें. चाहें तो व्हाट्सऐप पर कॉल की बजाय नंबर की जांच के बाद नॉर्मल कॉल पर बात करें।