Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : अधिवक्ता के घर हुई लूट का सिटी कोतवाली पुलिस ने किया खुलसा, एक महिला सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार, सोने के गहने व नगदी बरामद। पानी पीने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश।

रिपोर्ट -नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह/सुनील कुमार 

हापुड़। थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में 07 दिन पूर्व लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक महिला सहित 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
थाना हापुड़ नगर व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने थाने के मु0अ0सं0 362/2023 धारा 394 भादवि का सफल अनावरण करते हुए एक महिला सहित 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

> जिनके कब्जे से लूटे से सम्बन्धित 04 कंगन (पीली धातु), 16,000/- रुपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, अवैध असलहा, 02 अवैध चाकू व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की हैं। 

कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने थाने के मु0अ0सं0 362/2023 धारा 394 भादवि का सफल अनावरण करते हुए एक महिला 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लूटे से सम्बन्धित 04 कंगन (पीली धातु), 16,000/- रुपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, अवैध असलहा, 02 अवैध चाकू व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद हुई है।

उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी का स्थान:- 
सबली अन्डरपास के पास

पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि हम तीनों ने दिनांक 18.05.2023 को टीचर कालोनी दिल्ली रोड हापुड मे रहने वाले दुलीचन्द वकील के घर में दोपहर को घुसकर उसकी माँ से पानी मांगने के बहाने बंधक बनाकर लूटपाट की थी। इस लूट की प्लानिंग विनय पुत्र आजाद उपरोक्त ने अपनी दूर की चाची पूजा पुत्री स्व. मुकेश कुमार उपरोक्त से मिलकर की थी। अभियुक्त विनय उपरोक्त ने अभियुक्त गोपाल उर्फ रिकू पुत्र गुलाब चन्द उपरोक्त के साथ लूट की घटना की रैकी पूर्व में की थी और गोपाल उर्फ रिक् को वकील दुलीचन्द का मकान लूट करने के लिए दिखाया था। अभियुक्त विनय अपनी रिश्ते की चाची पूजा नि0 टीचर्स कालोनी जिसका मकान दुलीचन्द वकील के बिल्कुल बराबर में है, के यहाँ आना जाना है और उसे यहाँ की सब जानकारी थी। अभियुक्त गोपाल उर्फ रिंकू उपरोक्त अपने एक साथी साहिल पुत्र रोहताश को लूट करने के लिए उसकी मोटरसाईकिल होण्डा साईन नम्बर DL4S CS 7507 से दिल्ली करोलबाग से हापुड आया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता :-

1. विनय पुत्र आजाद गौतम निवासी 525 ए गली नम्बर 105 पंजाबी वस्ती थाना आनन्द पर्वत दिल्ली।
2. गोपाल उर्फ रिंकू पुत्र गुलाब चन्द निवासी एलब्लाक म0न0 60 शास्त्रीनगर थाना सराय उल्ला दिल्ली।
3. साहिल पुत्र रोहताश निवासी 16/200 अमृतकौर पुरी टैंक रोड करौल बाग थाना प्रसादनगर, दिल्ली।
4. पूजा पुत्री स्व. मुकेश कुमार निवासी टीचर्स कालोनी थाना हापुड़नगर जनपद हापुड़। 

अभियुक्त गोपाल उर्फ रिंकू का आपराधिक इतिहास :-

1. मु0अ0सं0 157/2010 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि थाना सिद्धिपुरा नई दिल्ली।
2. मु0अ0सं0 95/2008 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि थाना प्रसादनगर नई दिल्ली। 
3. मु0अ0सं0 362/2023 धारा 394,411 भादवि थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।
4. मु0अ0सं0 374/2023 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।

बरामदगी का विवरण:-
1. 04 कंगन पीली धातु. 
2. 16000 रुपये नगद,
3. आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 
4. 01 अवैध तमंचा देशी मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,
5. 02 अवैध चाकू
6. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल होण्डा साईन नम्बर DL4S

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1.उ0नि0 बासुदेव सिंह थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़। 
2. उ0नि0 श्री राहुल कौशिक एसओजी टीम हापुड।
3. है0 का0 545 सुमित चौहान थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।
4. का0 384 रविन्द्र सिंह, थाना हापुड़ नगर जनपद हापुडा
5. का0 487 सचिन त्यागी एसओजी टीम हापुडा
6. हे0का0 643 कुलदीप एसओजी टीम हापुड़। 
7. है0 का0 581 सचिन कुमार एसओजी टीम जनपद हापुड़।।
8. का0 217 राहुल एसओजी टीम जनपद हापुड़।
9. म0का0 109 रीना रानी थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड ।