- जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते बदहाली के आँसू बहा रहा तहसील क्षेत्र का गांव मुरादपुर (मुरादनगर)
रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। तहसील व विकास खण्ड हापुड़ क्षेत्र के गांव मुरादपुर (मुरादनगर) के ग्रामीण आज गंदगी में रहने व जर्जर, बदहाल रास्ते पर चलने को मजबूर है। वहीं जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान एवं मुख्यमंत्री योगी द्वारा संचालित संचारी रोग अभियान को पलीता लगा गांव बदहाली के आँसू बहा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर की है।
बता दें कि तहसील व हापुड़ ब्लॉक का गांव मुरादपुर (मुरादनगर) जिलाधिकारी आवास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सामने स्तिथ दलित बाहुल्य गांव है, जो शहर के मुख्य मार्ग को जोड़ता है। गांव की सड़कें व खड़ंजे जर्जर पड़े है, रास्तों पर हर रोज जलभराव रहता है। गांव के छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ते से होकर स्कूल जाते आते है और शहर जाने वाले सभी लोगों का इसी रास्ते से आवागमन रहता है। गांव के कई लोग व बच्चे इसमें गिरकर घायल हो चुके है, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का जर्जर रास्तों व जलभराव में चलना परेशानी का सबब बना हुआ है।
वहीं गांव में जलभराव होने से वेक्टेरिय फैलने के कारण डेंगू, हैजा आदि जैसी गंभीर बीमारियाँ होने की पूर्ण संभावना बनी हूई हैं। लेकिन इसके बाद भी इस गांव की सुध लेने वाला कोई नही है।वहीं जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान व मुख्यमंत्री के संचारी रोग अभियान को ठेंगा दिखा रहा है। जिसकी अनदेखी के चलते हापुड़ ब्लॉक का यह गांव बदहाली के आँसू बहाने पर मजबूर है। जिसके चलते जिला प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में काफ़ी रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण
कराने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट सत्यवीर सिंह, मदन लाल,जसवंत सिंह,डॉ. जितेंद्र कुमार, परमजीत सिंह, रामनिवास, प्रवीन, संजीव भारती, गुरमीत सिंह, इंद्रसिंह भारती, देवी सिंह, अजीत, सुंदर, पवन, जोगराज, धर्मेंद्र, लोकेश, मनोज, बॉबी, कर्मवीर, सुषमा, अंकित कुमार, ओमप्रकाश, हरपाल, गंगाराम, संत सिंह शामिल रहे।