Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : शांति पूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


रिपोर्ट - राशिद खान 
पिलखुवा। नगर निकाय चुनाव के मतदान जैसे जैसे करीब आ रहा है उसी के दृष्टिगत हापुड़ पुलिस ने भी अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। 
रविवार की सुबह पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया और लोगों को चेताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गलत हरकत की तो कड़ा खामियाजा भुगतना होगा। इस दौरान पुलिस ने लोगों से वार्ता भी की और शांति पूर्ण चुनाव कराने की बात कही।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरूण मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल कोतवाली से निकला और नगर के बाजारों से होता हुआ पूरे नगर का भ्रमण किया। सीओ ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च ऐसे लोगों के लिए कड़ा संदेश है, जो माहौल को खराब करने की सोच रखते हैं, ऐसे लोग ध्यान रखें कि कोई गड़बड़ की तो वह बख्शे नहीं जाएंगे। 
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पांडेय, अतिरिक्त कोतवाल अमित कुमार,एसएसआइ लाखन सिंह उपस्थित रहे।