रिपोर्ट - मो0 हाशिम
हापुड़। युवा वैज्ञानिक मौ नदीम के द्वारा लिखत कविता विज्ञान की तकनीकी मंजिल को विज्ञान प्रसार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) भारत सरकार में जगह मिली है।
जिससे वैज्ञानिक नदीम काफ़ी उत्सुक व खुश हैं,नदीम काफी समय से विज्ञान प्रसार में काम कर रहे हैं अब से पहले भी वैज्ञानिक की कई कविता विज्ञान प्रसार की मैगजीन में लगी हैं।
युवा वैज्ञानिक मौ नदीम हापुड जिले के गांव नली हुसैनपुर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले हैं जो टाइम टाइम पर अपनी प्रतिभा से अपने गांव/जिला/राज्य/ राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय तक नाम रोशन किया है।
जिससे वैज्ञानिक मौ नदीम के परिवार व गांव वाले काफी खुश हैं।