रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मोबाइल लूट/छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे से लूट/छिनैती के 26 मोबाइल, नकदी व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा फोन पर बात करते समय राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं कारित की जाती थी।
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा लूट, छिनैती के मोबाइल फोन को चलते-फिरते व्यक्तियो को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद हापुड, मेरठ व गाजियाबाद में लूट, छिनैती, चोरी हत्या का प्रयास आदि संगीन अपराधों के करीब 05 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा मोबाइल लूट/छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूट/छिनैती के 26 मोबाइल, नकदी व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बरामद हुए हैं।
उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थान व समय दौताई नहर पुल के पास मेरठ रोड, दिनांक 05-06-2023, समय प्रातः 10.45 बजे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. सलमान पुत्र याकूब निवासी आयशा मस्जिद के पास शालीमार गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। 2. मुदस्सिर पुत्र यामीन निवासी शोकीन गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
3. फरदीन पुत्र फय्यूम निवासी हसूपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़। गिरफ्तार अभियुक्त
पकड़े गए तीनों आरोपियों पर 70 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।