रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। कचहरी प्रांगण स्थित अधिवक्ता मिटिंग हॉल में हापुड़ बार एसोसिएशन के अनुसूचित मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अधिवक्ताओं की ने अपने-अपने विचार रखें।
इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर एडवोकेट जगदीश जौहरी व सचिव पद पर एडवोकेट मनोज भैया को चुना गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश जौहरी व सचिव एडवोकेट मनोज भैया का फूलमाला पहना स्वागत किया।
इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के मनोनित सचिव एडवोकेट मनोज भैया ने कहा कि अधिवक्ता अनुसूचित मोर्चा ने जो मुझे ज़िम्मेदारी सौंपी है उसे में तन, मन, धन व पूरी लगन व निष्ठा से निर्वहन करुंगा, उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने और समाज की एकजुटता को अपनी प्राथमिता बताया।
इस अवसर पर पूर्व बार सचिव एडवोकेट रविन्द्र निमेष, एडवोकेट सुनील देव, एडवोकेट दिनेश कुमार, एडवोकेट विजय कुमार, कुमकुम सागर, किरण देवी, ललित, राहुल ,पंकज, सुनील कुमार, बृजेश गौतम, सोनू, संजीव, लोकेश, दीपक, राजकिरण, धर्मेंद्र आदि अधिवक्ता गणों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर हर्ष व्यक्त किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई दी।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी अनुल हक ने अधिवक्ता अनुसूचित मोर्चा के मनोनित अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश जौहरी व सचिव एडवोकेट मनोज कुमार भैया को बधाई दी।