Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : घर घर संपर्क अभियान" के अंतगर्त सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया।

रिपोर्ट- मो0 हाशिम 
हापुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के सेवा शासन एवं गरीब कल्याण के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर गढ़ देहात मण्डल शक्ति केंद्र ग्राम सेहल में भाजपा कायकर्ताओं के साथ "घर घर संपर्क अभियान" के अंतगर्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया। 
ग्राम सेहल‌ में जन संपर्क के तहत मण्डल अध्यक्ष बहादुरगढ दिनेश तोमर, मण्डल मंत्री दिनेश सिंह, जगवीर सिंह व ग्रामवासियों से स्नेहिल भेंटकर उन्हें मोदी के श्रेष्ठ मार्गदर्शन में केंद्र की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक भेंट की।