जे0एम0एस0 ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नव प्रवेशित छात्रों के प्रवेश की बड़ी उपलब्धि पर धूमधाम से मनाया गया जशन
हापुड। जेएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस हापुड के तत्वावधान में शैक्षणिक सत्र 2023 24 के 1001 प्लस प्रवेश की उपलब्धि पर संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने प्रवेश प्रभारी को टीम सहित बधाइयां देते हुए संस्थान के प्राचार्य/डीन प्राध्यापकों प्राध्यापिकाओं एवं समस्त स्टाफ सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आज शाम 3:00 बजे कॉलेज के सभागार में जेएमएस परिसर के सभी सदस्य सहित स्वादिष्ट केक काटते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
जेएमएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ रोहन सिंघल ने जेएमएस परिवार के सभी सदस्यों के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया तथा जेएमएस ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल के दिशा निर्देशानुसार अपनी सभ्यता औ प्राचीन प्रथा के अनुरूप क्रीम केक के स्थान पर स्वादिष्ट मिल्क केक उपलब्ध कराया जिसका सभी ने गैट टू गैदर पार्टी में संस्थान के सभी सदस्यों ने भरपूर लुफ्त उठाया और अपने-अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रवेश प्रक्रिया में ईमानदारी लगन व निष्ठा के साथ जुड़कर और बड़ी से बड़ी संख्या में दाखिले पूर्ण करने का वादा भी किया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित स्वादिष्ट भोज का भी भरपूर आनंद लिया। इस उपलक्ष में जेएमएस ग्रुप के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम ने संस्थान के माननीय मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित गैट टू गैदर पार्टी की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। संस्थान के सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल ने सभी जेएमएस फैमिली के सदस्यों को अपने व्याख्यान से प्रोत्साहित किया तथा साथ ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया।