- बुधवार को "REPUBLIC INDIA" में प्रकाशित हुई थी अवैध प्लॉटिंग की ख़बर का एचपीडीए ने लिया संज्ञान
रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड़। दिखावे के लिए चलाया गया बुलडोजर अभियान, अब बन गए मकान, हापुड़ में जमकर की जा रही कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की बीते बृहस्पतिवार "REPUBLIC INDIA" में प्रकाशित हुई खबर का एचपीडीए ने संज्ञान लिया है।
शुक्रवार को एचपीडीए अधिकारी सचल दस्ता के साथ बुलंदशहर रोड स्तिथ मोती कॉलोनी के पीछे काटी जा रही हजारों वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग पर पहुंचे और प्लॉटिंग की वीडियोग्राफी की। जिससे जिले भर में अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि हापुड़ के बुलंदशहर रोड़ स्थित मोती कॉलोनी के पीछे कई बीघा में अवैध प्लाटिंग कर मानकों को ताक पर रखकर मकान बनाए जा रहे हैं, साथ ही मोदीनगर रोड पर भी कई जगहों पर अवैध कॉलोनी के लिए प्लाटिंग की जा रही हैं। यहां पर करीब पांच साल पहले कई जगहों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी।
जिन्हे नोटिस देकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया था। उस समय लोगों ने निर्माण नहीं कराया था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे कृषि भूमि पर अवैध निर्माण करा दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि हापुड़ में बुलंदशहर रोड़ स्थित मोती कालोनी के पीछे अवैध प्लाटिंग की बुनियाद बाउंड्री कर मकान एनएच-नौ के किनारे यह निर्माण किए जा रहे हैं। सड़क किनारे हो रहे यह निर्माण अधिकारियों की सांठगांठ का जीवंत उदाहरण है। धीरे-धीरे अधिकारियों से सांठगांठ कर इन अवैध कॉलोनियों में निर्माण कराए गए हैं। इससे विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचा है।