रिपोर्ट - नवीन गौतम
हापुड़। कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस द्वारा कार का शीशा तोडकर चोरी करने वाले ०६ शातिर चोर/अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गये जिनके कब्जे से चोरी किये 11700 रुपये नगद, चोरी करने के उपकरण तथा 02 चाकू नाजायज बरामद हुए।
सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 824/2023 धारा 379, 427 भादवि धाना हापुड नगर जनपद हापुड का खुलासा करते हुए 02 शातिर चोरों/अभियुक्तगण 1. समीर पुत्र शेखर निवासी काली मन्दिर के पीछे शान्ती कालोनी लालपुर नई बस्ती कासगंज 2. पवन पुत्र मनिअप्पा निवासी मदनगीर सी ब्लाक 773 थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली को रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से से सम्बन्धित चोरी किये गये 11700 रुपये तथा 02 गुलेल, 08 गोलियाँ लोहे के बेरिंग की, 01 बैग, 01 आधार कार्ड इसके अतिरिक्त 02 अदद चाकू नाजायज बरामद हुए। अभियुक्तगण समीर तथा पवन उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
•गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. समीर पुत्र शेखर निवासी काली मन्दिर के पीछे शान्ती कालोनी लालपुर नई बस्ती कासगंज 2. पवन पुत्र मनिअप्पा निवासी मदनगीर सी ब्लाक 773 थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली।
बरामदगी का विवरण-
1. थाना हापुड नगर में एफआईआर संख्या 824/2023 यू/एस 379, 427 आईपीसी से संबंधित 11700 रुपये नकद
जनपद हापुड 2.02 गुलेल
3.08 लोहे के बेरिंग की गोलियाँ
4.01 बैग (जिसमे रुपये रखे थे)
5.01 आधार कार्ड (मुकदमा वादी का)
6. 02 चाकू अवैध
अपराध का तरीका..... पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनो रास्ते में खडी हुई गाडी जिनमें सामान रखा होता है। उसमें गुलेल से शीशा तोडकर बैग चुरा लेते है और रूपयों को आपस में बाँट लेते है। एक बैग हमने कल स्टेशन से थोडे आगे चलकर एक बुलेरो गाडी का शीशा तोडकर चुराया था। अभियुक्तगण ने बताया कि हम दिल्ली एनसीआर और अलग अलग राज्यों में पहले भी कई बार गाडियों के शीशे तोडकर रूपये निकाल चुके हैं।