Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : दो युवकों के बीच हुए मामूली झगड़े में एक युवक ने लहराया तमंचा, मची भगदड़...वीडियो वायरल


By - Parvez Ali 
गढ़मुक्तेश्वर। नगर के एक मोहल्ले में युवकों में हुई मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष के युवक ने तमंचा लहरा दिया। जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मचने के साथ दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित वहां से फरार हो गया।
बता दें कि शनिवार की देर शाम को मोहल्ला छोटा बाजार में दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई इसके बाद एक युवक अपने घर से तमंचा ले आया और घर के बाहर आकर बीच रास्ते पर तमंचा लहराने लगा। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला आपस में कहासुनी को लेकर हुई नोकझोंक का निकला। मोहल्ला वासियों ने बताया कि बीच रास्ते पर युवक खुलेआम तमंचा लहरा रहा था, करीब 10 मिनट तक आपसी कहासुनी होती रही। जिससे रास्ते में आने जाने वालों को में लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है की दो युवकों के बीच हुई कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ था जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।