हापुड। एसपी अभिषेक वर्मा मध्य रात्री अचानक निरीक्षण के लिये गढमुक्तेश्वर क्षेत्र की चौकी झडीना, नानपुर और थाना बाबूगढ क्षेत्र की मुदाफरा चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान थाना बाबूगढ़ की चौकी मुदाफरा व थाना गढ़मुक्तेश्वर की चौकी झडीना एवं नानपुर का औचक निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को चेक कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।